man ko shant kaise kare !मन को शांत कैसे करे - Gyani Khabri

Latest

life changing motivation

शनिवार, 23 मई 2020

man ko shant kaise kare !मन को शांत कैसे करे

man ko shant kaise kare !मन को शांत कैसे करे


अगर आप हमेशा अपने 

man ko shant kaise kare !मन को शांत कैसे करे

सोचते रहते है तो आपको अपने विचारो को यानि अपने थॉट्स को कण्ट्रोल करना होगा, ये बिलकुल बैसे ही है जैसे

आप बहुत बड़ी गाड़ी को एक छोटे से स्टेरिंग से कण्ट्रोल करते है जब भी आप गाड़ी चलाना सिखते है तो तब आप गाड़ी

को कण्ट्रोल करना नहीं सिखते, बल्कि आप स्टेरिंग को कन्ट्रोल करना सीखते है गाड़ी अपने आप बैलेंस होती चली

जाती है, ठीक ऐसा ही हमारा जीवन भी है अगर हम अपने जीवन मै कुछ हासिल करना चाहते है तो हमे अपने मन

मे उठने बाले बिचारो को कण्ट्रोल करना होगा एक बात मे हमेशा आपको याद रखने के लिए कहता हूँ और वो ये

है कि जैसा हम सोचते है वैसे ही हम वनते है इसलिए जब भी आप कुछ सोचते है या खुद के बारे मे विचार करते है

तो इसे जरूर याद रखिये  ये विचार एक प्रोसेस के तहत  काम करते है कोई  भी विचार आपको तुरंत रिजल्ट

नहीं देता बल्कि ये धीरे धीरे आपके जीवन को वैसे शेप देते है जैसे की ये आपके मन मे होते है. 



man ko shant kaise kare


अगर आपके मन मे हमेशा नकारात्मक विचार चलते है आप किसी चीज को सहज तरीके से एक्सेप्ट नहीं कर
पाते तो कुछ सालो बाद आप एक चिड़चिड़े और अकेले रहने बाले इंसान बन जायेंगे आपके अंदर कोई
जोश नहीं होगा और न ही आपकी पर्सनालिटी मे कुछ ऐसा दिखाई देगा जिसकी तरफ लोग आकर्ष्हित  हो सके   

man ko shant kaise kare




वही अगर आप सकरात्मक सोच रखते है चीजों को सहजता से स्वीकार करने की क्षमता रखते है, तो कुछ सालो बाद
आप एक खुशदिल इंसान होंगे, आपके ढेरो दोस्त होंगे, आपके चेहरे पर चमक होगी और परसनैलिटी बो आकर्षण
होगा की जो भी आपसे मिलेगा बो आपकी तरफ खिंचा चला जायेगा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

khud ko acha kaise banaye

                      khud ko acha kaise banaye मैं अपनी ज़िन्दगी को सरल बनाने में प्यार करता हूँ. और ऐसा करना ही मुझे प्रभावित बनाता है और क...